4 JUN 2016 CHEMICAL FACTORY IN PALGHAR ON FIRE
पालघर में भीषण आग लगने से दो गाय समेत तीन कंपनिया जल कर खाक !

केशव भूमि नेटवर्क :=मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर विडको में सेंट बनाने वाली निशांत एरोमास नामक कंपनी में भीषण आगलगने से दो गाय समेत तीन कंपनिया जल कर खाक हो गयी है।
शुक्रवार को पालघर विडको में कलेक्टर ऑफिस के पास स्तिथ निशांत एरोमास नामक केमिकल कंपनी में अचानक हड़कंप मच गया जब इस कंपनी में अचानक आग लग गयी और देखेते ही देखते इस आग ने पूरी कंपनी को अपने चपेट में ले लिया, यह आग इतना भीषण थी की कुछ मिनटो में इस आग ने अपने अगल बगल की दो कंपनियों को अपने चपेट में ले लिया। आग के दौरन ड्रम में भरे केमकल के कारण बिच बिच में विस्फोट हो रहा है , जिसे देखते हुए घटना स्थल पर पहुंचे पालघर के SDM शिवजी दांवभट्ट और पालघर पुलिस ने ताबडतोड़ कंपनी के आस पास की कम्पनियो ,घरो ,दुकानों को खाली करा दिया।

प्रथम जाँच में यह पता चला हैं की यह आग शार्टशर्किट के कारण लगी हैं। शुक्रवार होने के कारण यह कंपनी आज बंद थी। और सभी कामगार छुट्टी पर थे जिसके कारन कंपनी में कोई जनहानि की घटना अभी तक सामने नहीं आई हैं। लेकिन बताया जा रहा है की इस कंपनी में दो गाय बंधी जो इस आग में जलकर खाक हो गयी है ।
इस पर काबू पाने के लिए पालघर बोइसर ,तारापुर ,विरार -वसईमहानगर पालिका की -दमकल की करीब 9 गाड़ियों को बुलाया गया था जिन गाड़ियों पर तैनात अधिकारियो कर्मचारियों को इस आग पर काबू पाने के लिए 4 घंटा मेहनत करनी पड़ी जिसके बाद आग पे काबू पाया गया ,इस आग में निशांत कंपनी के साथ साथ दो और कम्पनिया डीलक्स ,स्टार वह भी जल कर खाक हो गयी , इस भयानक आग को देखते हुए पालघर जिला के कलेक्टर अभिजीत बांगर ने अपने अधिकारियो के साथ घटना स्थल का दौरा करके जायजा लिया ,
मुंबई –अहमदाबाद हायवे पर बस पलटने से 16 लोग जख्मी .

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर जिला के सातिवली में मुंबई –अहमदाबाद हायवे पर लक्झरी बस RJ 30 -TR -2511 पलटने से 16 लोग जख्मी लोग जख्मी हो गए जिसमे तीन लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है .
बताया जा रहा है की कोहनूर ट्रावेल्स की यह बस राजस्थान से मुंबई जा रही थी रविवार को सुबह करीब 6 वजे पालघर जिला में स्तिथ सातिवली में बस चालक सामने जा रहे एक टैम्पो को ओवर टेक करने की कोशिश करने लगा उसी दरमियान बस चालक का बस से नियंत्रण खो गया और बस पलट गयी जिसमे करीब 13 यात्री जख्मी हो गए जिनमे तीन यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है ,घायल यात्रियों को वसई ,मुंबई ,गुजरात के वलसाड के अलग –अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है , बस में करीब 50 यात्री सवार थे , मनोर पुलिस इस घटना का मामला दर्ज करके आगे की जाँच कर रही है ,
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home